
तेलंगाना: करीमनगर में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री की नाव पलटी, बाल-बाल बचे
क्या है खबर?
तेलंगाना में करीमनगर जिले के आसिफ नगर में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री गंगुला कमलाकर की नाव अचानक से पलट गई और वह झील में गिर गए। हादसे में मंत्री बाल-बाल बचे।
मंत्री कमलाकर तेलंगाना गठन के एक दशक पूरा होने पर चेरुवुला पाडुंगा समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान वह प्रार्थना के लिए नाव में बैठे थे और अचानक नाव पलट गई।
कमलाकर के नाव से पानी में गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
हादसा
पास खड़े सुरक्षा कर्मियों और पुलिस अधिकारियों ने बचाया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेरुवुला पाडुंगा समारोह के दौरान ग्रामीणों ने मंत्री से नाव पर चढ़ने और प्रार्थना करने का अनुरोध किया था। नाव में चढ़ने के बाद अचानक संतुलन बिगड़ गया और नाव झील में पलट गई।
मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों ने उनको बचा लिया और पानी से बाहर निकाला। मंत्री को कोई चोट नहीं लगी है।
इससे पहले मंत्री कमलाकर ने अप्पनपल्ली में झील परिसर में भाटुकम्मा थल्ली प्रतिमा का उद्घाटन किया था।
ट्विटर पोस्ट
मंत्री के नाव में गिरने का वीडियो वायरल
Minister and Karimnagar MLA Gangula Kamalakar escapes boat mishap, alert security rescues him timely. The Minister was participating in #TelanganaTurns10 celebrations at a lake where the boat carrying him turned turtle. #Telangana pic.twitter.com/qubzgb30N9
— Ashish (@KP_Aashish) June 9, 2023