Page Loader
तेलंगाना: हैदराबाद में विरोध जताने के लिए सड़कों के गड्ढों पर रोपी गई धान की फसल
तेलंगाना के हैदराबाद में लोगों ने सड़कों पर धान बोया (फाइल तस्वीर: एक्स/@BJP4CGState)

तेलंगाना: हैदराबाद में विरोध जताने के लिए सड़कों के गड्ढों पर रोपी गई धान की फसल

लेखन गजेंद्र
Jul 22, 2024
01:18 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में लोगों ने सड़कों पर गड्ढों का विरोध जताने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में लोग सड़क पर धान की रोपाई करते दिख रहे हैं। दरअसल, लोग सड़कों के न बनने से परेशान थे। उन्होंने डुंडीगल नगरपालिका क्षेत्र में पड़ने वाले बौरामपेट की सड़क पर धान की रोपाई की। इस विरोध में भाजपा के नेता भी शामिल हुए। लोगों ने खराब सड़कों के लिए स्थानीय विधायक को कोसा।

विरोध

गुजरात में भी हो चुका है अनोखा विरोध

सड़कों पर गड्ढों की समस्या सिर्फ तेलंगाना में नहीं बल्कि कई अन्य राज्यों के शहर में भी है। ऐसे में इसको लेकर आए दिन विरोध देखने को मिलते हैं। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर गुजरात के गांधीनगर से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें लोगों ने सड़कों के गड्ढों से बचने के लिए उसपर भाजपा का झंडा लगा दिया था। स्थानीय लोग भाजपा का झंडा लगाकर विधायक और सरकार के खिलाफ अपना विरोध जता रहे थे।

ट्विटर पोस्ट

सड़क पर धान की रोपाई करते लोग