LOADING...
तेलंगाना: हैदराबाद में गैस लाइन फटने से लगी आग, बाल-बाल बचे लोग
तेलंगाना के हैदराबाद में गैस पाइप लाइन फटने से आग लगी (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

तेलंगाना: हैदराबाद में गैस लाइन फटने से लगी आग, बाल-बाल बचे लोग

लेखन गजेंद्र
Nov 06, 2023
03:10 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना के हैदराबाद में सोमवार को भूमिगत पाइपलाइन फटने से गैस लीक हो गई, जिससे जमीन के ऊपर आग की लपटें उठती दिखीं। हादसा कोमपल्ली में सुचित्रा जंक्शन के पास हुआ। हादसे के बाद के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें आग लगने के बाद वहां पुलिस और अग्निशमन बल के कर्मचारी दिखाई पड़ रहे हैं। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है।

हादसा

विकास कार्य के दौरान फटा पाइप

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजमार्ग विकास कार्य के दौरान एक पाइप किसी उपकरण के लगने से फट गया था, जिससे गैस लीक करने लगी। इस दौरान किसी ने जलती हुई सिगरेट फेंक दी, जिससे आग लग गई। आग सुबह 11ः30 बजे लगी थी, जिस पर पुलिस, अग्निशमन बल और भारत गैस के कर्मचारियों ने 12ः30 बजे काबू पा लिया। आग लगने के बाद कुछ देर के लिए घटनास्थल पर यातायात रोका गया था।

ट्विटर पोस्ट

गैस लाइन लीक होने से लगी आग