तेलंगाना: हैदराबाद के 4 मंजिला अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 7 की जलकर मौत
क्या है खबर?
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में एक रिहायशी अपार्टमेंट में सोमवार सुबह भीषण आग लगने से 7 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 3 लोग झुलसे हैं।
टीवी9 के मुताबिक, नामपल्ली पुलिस थाने के बाजार घाट में स्थित 4 मंजिला इमारत के एक कार रिपेयरिंग गैराज में आग लगी थी, जिसके बाद आग पूरे अपार्टमेंट में फैल गई।
पुलिस ने बताया कि गैराज में रखे रसायन से आग लगी है। मामले की जांच चल रही है।
हादसा
अपार्टमेंट से बाहर नहीं निकल पाए लोग
पुलिस ने बताया कि आग लगने के बाद अपार्टमेंट में फंसे लोग बाहर नहीं निकल पाए और आग की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की 3 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने कई लोगों को सीढ़ियों से बाहर निकाला, जिससे उनकी जान बची।
पुलिस ने बताया कि आग से आसपास के मकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। आग से कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
ट्विटर पोस्ट
आग के बाद का दृश्य
#WATCH तेलंगाना: हैदराबाद के नामपल्ली इलाके के बाजार घाट में एक अपार्टमेंट परिसर में स्थित एक गोदाम में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई है: डीसीपी वेंकटेश्वर राव सेंट्रल ज़ोन pic.twitter.com/4WkQmYx0Dr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2023