
हैदराबाद: कॉलेज प्रवक्ता और उनकी पत्नी ने की अपने 2 बच्चों की हत्या, फिर फांसी लगाई
क्या है खबर?
तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां उस्मानिया विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अंतर्गत हब्सीगुडा में दंपति ने अपने 2 बच्चों की हत्या कर आत्महत्या कर ली।
दंपति अपने बच्चों के साथ रविंद्रनगर कॉलोनी में रहते थे। उन्होंने सोमवार रात को फांसी लगाई, जिसकी जानकारी मंगलवार सुबह पड़ोसियों को हुई और उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
मृतकों में चंद्रशेखर रेड्डी (44), उनकी पत्नी कविता (35), बेटा विश्वन रेड्डी (10) और बेटी श्रीता रेड्डी (15) हैं।
आत्महत्या
आर्थिक समस्या से जूझ रहा था परिवार
पुलिस ने बताया कि उन्हें मौके पर बच्चों के शव एक कमरे में मिले, जबकि दूसरे कमरे में दंपति के शव थे। दंपति के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि नोट में तमिल में लिखा है, "मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं। मेरे पास जिंदगी खत्म करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था। प्लीज मुझे माफ कर दो। मैं करियर को लेकर जूझ रहा हूं। मैं शारीरिक और मानसिक रूप थक चुका हूं।"
जांच
6 महीने से बेरोजगार थे रेड्डी
शुरूआती जांच में पता चला है कि परिवार मूल रूप से महबूबनगर जिले के कलवाकुर्ती का रहने वाला है और एक साल पहले हैदराबाद आकर बस गया था।
रेड्डी ने एक निजी कॉलेज में जूनियर प्रवक्ता के रूप में काम किया था, लेकिन वह पिछले छह महीने से बेरोजगार थे। उनके पास आय का कोई दूसरा स्रोत नहीं था।
आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने परेशान होकर जान दी। रेड्डी मधुमेह, तंत्रिका और गुर्दा संबंधी बीमारियों से भी पीड़ित थे।
जानकारी
आत्महत्या के विचार आने पर यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं और आत्महत्या करने के विचार आ रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।