LOADING...
तेलंगाना: चालक को ग्राहक को बैठाकर हाथों से खींचनी पड़ी बाइक टैक्सी, जानें कारण
तेलंगाना के हैदराबाद में व्यक्ति को बाइक टैक्सी चालक ने खींचा (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

तेलंगाना: चालक को ग्राहक को बैठाकर हाथों से खींचनी पड़ी बाइक टैक्सी, जानें कारण

लेखन गजेंद्र
Feb 12, 2024
04:05 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना के हैदराबाद से अमानवीयता की हद दर्शाने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को बैठाकर स्कूटी को खींचता दिख रहा है। वीडियो एक रैपिडो बाइक टैक्सी चालक और ग्राहक का बताया जा रहा है। ग्राहक ने बाइक टैक्सी बुक कराई थी, लेकिन रास्ते में स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया। इससे नाराज ग्राहक ने स्कूटी से उतरने से मना कर दिया। इस पर चालक को उसे स्कूटी पर बैठाकर खींचना पड़ा।

अमानवीय

ग्राहक ने पेट्रोल पंप तक जाने से इनकार किया

स्थानीय तेलुगु मीडिया के मुताबिक, बाइक चालक ने ग्राहक को बताया कि स्कूटी का पेट्रोल पंप खत्म हो गया, ऐसे में उसे पेट्रोल पंप तक पैदल चलना होगा। हालांकि, ग्राहक ने पैदल चलने से मना कर दिया और खींचकर ले जाने को कहा। बाइक चालक को मजबूरन ग्राहक को स्कूटी पर खींचना पड़ा। वीडियो वायरल होने के बाद लोग आलोचना कर रहे हैं और ग्राहक को घेर रहे हैं।

एम्बेड

बाइक पर बैठाकर ग्राहक को खींचता चालक

పెట్రోల్ అయిపోయినా బైక్ దిగని కస్టమర్‌.. అలాగే తోసుకుంటూ వెళ్లిన రాపిడో రైడర్ హైదరాబాద్‌ - ఓ వ్యక్తి రాపిడోలో బైక్ బుక్ చేసుకోని వెళ్తుండగా మార్గమధ్యంలో పెట్రోల్ అయిపోవడంతో బైక్ ఆగిపోయింది. దగ్గర్లో ఉన్న పెట్రోల్ బంక్ వరకూ నడుచుకుంటూ రావాలని కస్టమర్‌ను రైడర్ అడగ్గా అతను... pic.twitter.com/BWdfFkNkxu— Telugu Scribe (@TeluguScribe) February 12, 2024