LOADING...
हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी, कर्मचारियों को निकालकर जांच हुई 
हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी (तस्वीर: एक्स/@HiHyderabad)

हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी, कर्मचारियों को निकालकर जांच हुई 

लेखन गजेंद्र
Jun 18, 2025
12:49 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना में हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद यहां दहशत फैल गई। धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी। ईमेल की सूचना मिलते ही तेलंगाना विशेष सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और अन्य सुरक्षा दल ने जांच शुरू कर दी। उन्होंने सुरक्षा उपाय के तौर पर एयरपोर्ट के कर्मचारियों और स्टाफ को बाहर निकाल दिया और खोजबीन की। हवाईअड्डा प्राधिकारियों ने आपातकालीन टीमें भी भेजी है।

जांच

नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध

सुरक्षा दलों के अलावा खोजी कुत्तों और बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया है। प्रशिक्षित कुत्तों और बम विशेषज्ञों भी हवाई अड्डे की गहन तलाशी ले रहे हैं। अभी तक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। हालांकि, बेगमपेट समेत राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा जांच के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। पुलिस ईमेल भेजने वाले का पता लगा रही है।

धमकी

रविवार को हैदराबाद हवाई अड्डे को मिली थी धमकी

पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर एयरलाइंस और हवाई अड्डों को बम धमाके की धमकी मिलना शुरू हो गई है। मंगलवार को कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो की उड़ान को बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद उसे नागपुर में आपातकालीन परिस्थिति में उतारा गया। इससे पहले रविवार को हैदराबाद हवाई अड्डे को भी धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके बाद लुफ्थांसा की उड़ान को फ्रैंकफर्ट वापस भेजा गया था।

ट्विटर पोस्ट

हवाई अड्डे पर होती जांच