LOADING...
तेलंगाना: रामागुंडम मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्र से रैगिंग, सिर और मूंछ मुंडाया
तेलंगाना के रामागुंडम मेडिकल कॉलेज में छात्र से रैगिंग

तेलंगाना: रामागुंडम मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्र से रैगिंग, सिर और मूंछ मुंडाया

लेखन गजेंद्र
Feb 14, 2024
03:16 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना में रामागुंडम स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्र से रैगिंग करने का मामला सामने आया है, जिसमें जूनियर के सिर और मूंछ मुंडा दिए गए। इंडिया टुडे के मुताबिक, घटना गोदावरीखानी में कॉलेज के शारदानगर परिसर में हुई। घटना का खुलासा तब हुआ जब छात्रों ने शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने बुधवार को परिसर का दौरा कर जांच शुरू कर दी है। वह छात्रों से पूछताछ कर रही है।

रैगिंग

BRS विधायक ने विधान परिषद अध्यक्ष को पत्र लिखा

रैगिंग के मामले पर चिंता जताते हुए भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता और तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य कविता ने परिषद के अध्यक्ष को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा, "रामागुंडम मेडिकल कॉलेज में बढ़ती रैगिंग की घटनाओं की खबरें बेहद परेशान करने वाली हैं। रैगिंग, किसी भी रूप में अस्वीकार्य है और छात्रों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा करती है। मैं आग्रह करती हूं कि विधान परिषद इस मुद्दे को उठाएगी।"

ट्विटर पोस्ट

रामागुंडम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग