तेलंगाना: इंटरनेट का बुनियादी अधिकार देगी सरकार, राज्य को बनाया जाएगा AI राजधानी
क्या है खबर?
तेलंगाना में बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने कांग्रेस सरकार की आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार जल्द ही इंटरनेट को एक बुनियादी अधिकार के रूप में पेश करेगी और राज्य के लोगों के लिए इसे किफायती और सुविधाजनक बनाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य हैदराबाद और तेलंगाना को देश की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) राजधानी के रूप में स्थापित करना है।
लक्ष्य
जातिगत जनगणना भी कराई जाएगी
राज्यपाल ने कहा कि सरकार लोगों के लिए विभिन्न कल्याण गारंटी लागू करेगी। साथ ही सरकार की योजना सरकारी औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान (ITI) को उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्रों में बदलने और व्यापक ऊर्जा नीति के साथ हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न जातियों के लिए सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक, रोजगार और राजनीतिक अवसरों पर डेटा इकट्ठा करने के लिए एक जाति जनगणना भी कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि 50 से 100 एकड़ में AI सिटी बनाई जाएगी।
गारंटी
6 गारंटियों को भी पूरा करेगी सरकार
राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार ने चुनाव के दौरान किए अपनी 6 गारंटियों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी 6 गारंटियों को समय पर लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिनमें 2 लागू हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही 2 अन्य गारंटियों की लागू करेगी, जिसमें 500 रुपये में गैस सिलेंडर और प्रति परिवार को 200 यूनिट मुफ्त घरेलू बिजली की आपूर्ति होगी।
साथ ही 2 लाख नौकरियों के लिए नियुक्तियां निकाली जाएंगी।