तेलंगाना: बारिश का कहर जारी, तेज हवा से गिरे 50,000 से अधिक पेड़
क्या है खबर?
तेलंगाना में भारी बारिश और बाढ़ से आई मुसीबत का असर दिख रहा है। यहां के एटुनगरम वन्यजीव अभ्यारण्य में तेज हवा से एक साथ 50,000 से अधिक पेड़ गिए गए।
तदवई और मेदारम गांवों के बीच हुई इस घटना ने वन अधिकारियों को भी हैरान कर दिया है। यहां 200 हेक्टेयर में फैले लगभग 50,000 पेड़ एक रेखीय पैटर्न में गिरे हैं, जो 2 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है।
अधिकारी पेड़ गिरने की वजह तलाश रहे हैं।
आपदा
मौसम विभाग से ले रहे परामर्श
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि घटना के सटीक कारण के बारे में जानकारी और आगे के विश्लेषण के लिए भारतीय मौसम विभाग (IMD) और राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (NRSC) से परामर्श करने का फैसला किया है।
अधिकारियों ने बताया कि नल्लामड्डी, तेलमड्डी, एगिसा, जुव्वी, नरेपा, मारेडू, नेरेडू और इप्पा जैसी मिश्रित प्रजातियों वाले पेड़ 31 अगस्त को शाम 5:30 से 7:30 बजे के बीच गिरे हैं।
अधिकारियों ने इस नुकसान की जांच शुरू कर दी है।
ट्विटर पोस्ट
तेलंगाना में 50,000 से अधिक पेड़ गिरे
Watch the aftermath: Wind Phenomenon Causes Massive Tree Fall in Telangana’s Eturnagaram Wildlife Sanctuary
— Sudhakar Udumula (@sudhakarudumula) September 3, 2024
As Telangana recovering with the aftermath of heavy rains and widespread flooding, an unusual wind event has caused significant destruction in the Eturnagaram Wildlife… pic.twitter.com/IlFN8zcXNi
मौसम
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पिछले 3 दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से अब तक 33 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 17 आंध्र और 16 तेलंगाना से हैं।
IMD ने मंगलवार को भी दोनों प्रदेशों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। प्रदेशों में सभी स्कूल बंद हैं।
यहां सोमवार को 423 से अधिक ट्रेनें रद्द की गई हैं। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ने केंद्र से मदद मांगी है।