चुनाव आयोग ने वापस लिया तेलंगाना पुलिस प्रमुख का निलंबन, जानें क्यों किया गया था निलंबित
चुनाव आयोग ने मंगलवार को तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (DGP) अंजनी कुमार का निलंबन रद्द कर दिया। उनकी ओर से दायर अपील पर विचार करने के बाद यह निलंबन हटाया गया। कुमार को चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता और प्रासंगिक आचरण नियमों के उल्लंघन के आरोप में निलंबित किया था। उन्हें अब कहां तैनात किया जाएगा, अभी ये जानकारी सामने नहीं आई है। उनके निलंबन के बाद दूसरे अधिकारी को DGP का प्रभार दे दिया गया था।
क्यों हुई थी निलंबन की कार्रवाई?
3 दिसंबर को तेलंगाना विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान तत्कालीन तेलंगाना पुलिस प्रमुख अंजनी कुमार ने राज्य पुलिस नोडल अधिकारी संजय जैन और नोडल (व्यय) अधिकारी महेश भागवत के साथ कांग्रेस नेता और उस समय संभावित मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की थी और उनके आवास पर गुलदस्ता ले गए थे। उनके इस आचरण को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उन्हें निलंबित किया गया था। उनकी जगह रवि गुप्ता को DGP का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।