तेलंगाना में सरकारी बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, 24 यात्रियों की मौत; मुआवजे की घोषणा
क्या है खबर?
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यहां तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TGSRTC) की एक बस और बजरी लदे ट्रक के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। हादसा तड़के 5 बजे हैदराबाद-बीजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेवेल्ला में मिर्जागुडा गांव के पास हुआ। हादसे के समय बस में 72 यात्री सवार थे। हादसे में कम से कम 24 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 18 घायल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुआवजे की घोषणा की है।
हादसा
गलत दिशा से आ रहा था ट्रक
सरकारी बस तंदूर डिपो की बताई जा रही थी, जो हैदराबाद जा रही थी। तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बजरी से भरा ट्रक बस पर गिर गया, जिससे कई यात्री बजरी के नीचे दब गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक के गलत दिशा में आने का पता चला है, आगे की जांच की जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद का दृश्य
Truck driving on wrong direction had head on collision with TGRTC bus.
— Telangana Maata (@TelanganaMaata) November 3, 2025
12 Dead
Location: Khanapur Gate, Chevella, Telangana pic.twitter.com/Ckuf5x74nS
बचाव
बचाव अभियान चलाने में 3 मशीनों की मदद
पुलिस ने बताया कि मृतकों में बस और ट्रक चालक के अलावा 10 महिलाओं, 8 पुरुषों और एक तीन महीने के बच्चे समेत 24 लोगों की मौत हुई है। आपातकालीन टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसके लिए 3 जेसीबी मशीनों को लगाया गया था। पुलिस का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे के बाद राजमार्ग पर लंबा जाम भी लग गया था।
शोक
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जांच के आदेश दिए
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त कर मुख्य सचिव के रामकृष्ण राव और पुलिस महानिदेशक बी शिवधर रेड्डी को तत्काल बचाव एवं राहत उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी घायलों को बिना किसी देरी हैदराबाद भेजने को कहा और घटना के जांच के आदेश दिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सरकार से घायलों और मृतक यात्रियों के परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है।
मुआवजा
प्रधानमंत्री मोदी ने मुआवजे की घोषणा की
प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने उनके हवाले से एक्स पर लिखा, 'तेलंगाना के रंगारेड्डी में दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुखद है। कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।'