कर्नाटक: सिद्धारमैया सरकार की आलोचना करना पड़ा भारी, सरकारी स्कूल का शिक्षक निलंबित
कर्नाटक में कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार की मुफ्त घोषणाओं की आलोचना करना एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को भारी पड़ गया। उनको सेवा से निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक की पहचान शांतामूर्ति के तौर पर हुई है, जो चित्रदुर्ग जिले के होसदुर्गा के कानुबनहल्ली के एक सरकारी स्कूल में तैनात हैं। उन्होंने फेसबुक पर कर्नाटक सरकार पर तंज कसा था। शिक्षक का निलंबन पत्र शनिवार को सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण करने के बाद जारी किया गया।
शिक्षक ने क्या कहा था?
शिक्षक शांतामूर्ति ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा था, 'जब एसएम कृष्णा मुख्यमंत्री थे, तब 3,590 करोड़ रुपये, धरम सिंह ने 15,635 करोड़, एचडी कुमारस्वामी ने 3,545 करोड़, बीएस येदियुरप्पा ने 25,653 करोड़, सदानंद गौड़ा ने 9,464 करोड़, जगदीश शेट्टार ने 13, 464 करोड़ और सिद्धारमैया ने 2,42,000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। इसलिए सिद्धारमैया सरकार में मुफ्त घोषणा आसान रहीं।' लोक शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में इसे सरकार का अपमान बताया गया है।