
दिल्ली: संगीत कार्यक्रम पर मंत्रमुग्ध हुईं तंजानिया की राष्ट्रपति, न्यौछावर किए पैसे
क्या है खबर?
तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन 3 दिवसीय राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली आई हुई हैं। राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद यह उनकी पहली यात्रा है।
उनके आगमन पर दिल्ली के हैदराबाद हाउस में दोपहर के भोजन के दौरान संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति सामिया समेत अन्य प्रतिनिधिमंडल कार्यक्रम से प्रभावित हो गए।
कार्यक्रम का वीडियो ANI ने साझा किया, जिसमें संगीत सुनते हुए राष्ट्रपति और अन्य प्रतिनिधि पैसे न्यौछावर करते दिख रहे हैं।
दौरा
प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर भी रहे मौजूद
वीडियो में दिख रहा है कि राष्ट्रपति सामिया और अन्य लोग पैसे को संगीतकारों से वारते हुए मंच पर रख रही हैं और झूमते दिख रही हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी मौजूद रहे।
बता दें कि भारत में तंजानिया के राष्ट्रपति का 8 साल बाद राजकीय दौरा हुआ है। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई और कुछ समझौते हुए।
ट्विटर पोस्ट
संगीत कार्यक्रम का लुत्फ लेतीं तंजानिया की राष्ट्रपति
#WATCH दिल्ली के हैदराबाद हाउस में दोपहर के भोजन के दौरान तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन और अन्य प्रतिनिधियों ने तंजानिया के गीत सुने।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2023
PM मोदी, NSA अजीत डोभाल और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी यहां मौजूद हैं। pic.twitter.com/ebNAd0zBjW