क्षेत्राधिकार को लेकर उलझी रही पुलिस, घंटो बस स्टैंड पर पड़ा रहा महिला का शव
तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले से पुलिस की असंवेदनशीलता का मामला सामने आया है। यहां अपने क्षेत्राधिकार को लेकर उलझी पुलिस की वजह से एक 65 वर्षीय औरत का शव कई घंटो तक बस स्टैंड पर पड़ा रहा। पुलिस यह तय नहीं कर पा रही थी कि घटनास्थल किस थाना के अंतर्गत आता है। शव पड़े रहने के कारण लोग बस स्टैंड पर खड़े नहीं हो पाए। आइये, इस घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्षेत्राधिकार को लेकर उलझी पुलिस
यह मामला कांचीपुरम जिले के पाकम गांव का है। यहां ग्रामीण ने प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी कि बस स्टैंड पर एक महिला का शव पड़ा है। प्रशासन ने मधुरंथकाम पुलिस थाने में इसकी जानकारी दी। जब इस थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने शव हटाने से मना कर दिया। पुलिस ने कहा कि यह जगह मधुरंथकाम थाने में नहीं बल्कि मेलमारुवाथुर थाने के क्षेत्र में है। इसलिए उसी थाने की पुलिस शव को हटाएगी।
घंटों तक बहस में उलझी रही पुलिस
मधुरंथकाम थाने की पुलिस द्वारा इनकार करने के बाद मेलमारुवाथुर थाने के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी मौके पर पहुंचकर कहा कि यह इलाका उनके क्षेत्राधिकार से बाहर है और वो ये शव नहीं हटा सकते। क्षेत्राधिकार को लेकर दो थाने आपस में बहस करते रहे और घंटों तक महिला का शव बस स्टैंड पर पड़ा रहा। दो थानों के क्षेत्राधिकार में उलझा यह मामला बाद में जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) के पास पहुंचा।
SP के आदेश के बाद हटा सव
इसके बाद SP ने तुरंत शव को वहां से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का आदेश दिया। बाद में मेलमारुवाथुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा।
जांच में जुटी पुलिस
मेलमारुवाथुर थाने के सब-इंस्पेक्टर अंबु ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मृत महिला कई दिनों से इस इलाके में घूम रही थी। उसके पास से एक प्लेट, फटा कपड़ा और कांच का गिलास मिला है। उन्होंने कहा, "हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह महिला यहां कैसे आई। क्या उसे घर से निकाला गया था या वह भागकर यहां आई थी। हम आसपास के इलाके से सबूत इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं।"
देरी की बात का किया खंडन
अंबु ने क्षेत्राधिकार के कारण शव हटाने में हुई देरी की बातों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें इस संबंध में सूचना मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि क्षेत्राधिकार को लेकर थोड़ा भ्रम था, जिसे दूर कर लिया गया था।