तमिलनाडु: महिला ने पति की प्रेमिका को आग के हवाले किया, अस्पताल में मौत
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में एक महिला ने अपने पति की प्रेमिका को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। प्रेमिका की 4 दिन बाद मंगलवार को अस्पताल में मौत हो गई। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, घटना 9 अगस्त को पुलारंबक्कम के सब्जी मंडी में हुई थी। मृतका का नाम राजेश्वरी (36) है, जबकि आग लगाने वाली आरोपी महिला पार्वती है। पुलिस ने पार्वती पर पहले हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था, जिसे बदलकर हत्या कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि राजेश्वरी पिछले 10 साल से 40 वर्षीय सुरेश के साथ रिलेशनशिप में थी। सुरेश पहले से शादीशुदा था, जिसकी पार्वती से शादी हुई थी और उससे उसके 2 बच्चे हैं। पुलिस ने बताया कि सुरेश सब्जी की दुकान चलाता था और राजेश्वरी के लिए भी सब्जी की दुकान खुलवा दी थी। पार्वती को जब दोनों के संबंध की जानकारी हुई तो उसने पहले अपने पति और राजेश्वरी दोनों को चेतावनी दी और दूर रहने को कहा।
धमकी के 6 महीने तक राजेश्वरी ने बनाई थी दूरी
पुलिस ने बताया कि घटना से कुछ महीने पहले पार्वती ने राजेश्वरी से बाजार से दूर रहने को कहा था, जिसका राजेश्वरी ने पालन भी किया और 6 महीने दूर रही, लेकिन सुरेश ने उसे दोबारा दुकान पर रख लिया। इसके बाद 9 अगस्त को पार्वती पेट्रोल लेकर राजेश्वरी की दुकान पर गई और राजेश्वरी पर पूरा पेट्रोल उड़ेल दिया। इसी बीच दिया राजेश्वरी की साड़ी पर गिर गया और आग उसके शरीर में फैल गई।
80 प्रतिशत जली थी राजेश्वरी
घटना के समय राजेश्वरी की दुकान पर अन्य कोई नहीं था। कुछ देर बाद अन्य दुकानदार वहां पहुंचे और उन्होंने राजेश्वरी को चेन्नई के सरकारी किलपौक अस्पताल में भर्ती कराया। राजेश्वरी 80 प्रतिशत जल चुकी थी। उसकी 4 दिन बाद मौत हो गई। पुलिस ने घटना के बाद पार्वती और उसके रिश्तेदार मोहन, विजया, मुरली, लक्ष्मी, नित्या और शंकर को गिरफ्तार किया है, जो अभी जेल में हैं। मामले के सिलसिले में सुरेश को भी हिरासत में लिया गया है।