तमिलनाडु: वेल्लोर में प्रेमी जोड़ों को सरेआम परेशान किया गया, महिलाओं से बुर्का उतारने को कहा
क्या है खबर?
तमिलनाडु के वेल्लोर में एक प्रेमी जोड़ों को कुछ लोगों ने परेशान किया। इस दौरान मुस्लिम महिलाओं से बुर्का उतारने को कहा गया।
जोड़ों को परेशान करने वाले युवकों में से एक ने इसका वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस दौरान एक महिला ने युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह महिलाओं से संबंधित नहीं हैं, लेकिन महिलाएं अलग-अलग धर्मों के पुरुषों के साथ बुर्का पहनकर घूमती हैं तो उन्हें आपत्ति है।
घटना
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
तमिलनाडु में ऐसी घटना पहले भी सामने आ चुकी है, जिसमें एक गिरोह को तीन जोड़ों को परेशान करते हुए देखा गया था। इसका वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया गया था। यह घटना 22 मार्च को वेल्लोर किले के पास की है।
शहर में ऐसी घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों ने वेल्लोर पुलिस विभाग से संपर्क किया है। पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि ऐसी सामग्री सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।