LOADING...
तमिलनाडु: हिस्ट्रीशीटर ने पुलिसकर्मी को कार पर लटकाकर दौड़ाया, देखें वीडियो
तमिलनाडु में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए कार पर लटका पुलिसकर्मी

तमिलनाडु: हिस्ट्रीशीटर ने पुलिसकर्मी को कार पर लटकाकर दौड़ाया, देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Jun 27, 2025
11:33 am

क्या है खबर?

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति को कार चालक वाहन पर लटकाकर दूर तक दौड़ाते दिख रहा है। घटना तिरुपति राजमार्ग की बताई जा रही है, जिसमें कार में लटका व्यक्ति पुलिसकर्मी बताया जा रहा है, जबकि कार चालक एक वांछित हिस्ट्रीशीटर है। पुलिसकर्मी उसे पकड़ने के लिए कार में 'फिल्मी स्टाइल' में लटक गया था, जिसके बाद आरोपी उसे भगाते हुए ले गया।

साहस

आरोपी हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज हैं कई मामले

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हिस्ट्रीशीटर अलगुराजा हत्या समेत कई अपराधों में वांछित है। उसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं। उसे पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई थी। जब टीम राजमार्ग पहुंची तो अलगुराजा ने कार में बैठकर भागने की कोशिश की। तभी जाम बाजार के सब-इंस्पेक्टर आनंद कुमार कार पर चढ़ गए और एक किलोमीटर तक चिपके रहे। बाद में उन्हें धक्का देकर गिराया गया। आनंद हेलमेट पहने थे, जिससे उन्हें चोट नहीं आई। अलगुराजा फरार है।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो आया सामने