तमिलनाडु: भारी बारिश के कारण श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर फंसे 500 यात्री, रेल पटरी क्षतिग्रस्त
क्या है खबर?
पिछले 2 दिनों से जारी मूसलाधार बारिश की वजह से तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। खबर है कि थूथुकुडी जिले (पूर्व में तूतीकोरिन) के श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर 500 यात्री फंसे हैं।।
NDTV के मुताबिक, पानी भरने से रेल पटरियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिससे तिरुचेंदूर से चेन्नई जा रही ट्रेन को बीच में ही रोक दिया गया। इससे 500 यात्री स्टेशन पर ही फंसे हैं।
मिट्टी के बहाव से लोहे की पटरियां दिख रही हैं।
बारिश
सड़क कटने से बचाव कार्य हुआ प्रभावित
रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेशन चारों तरफ से पानी से घिरा है। पानी की वजह से ट्रेनें प्रभावित हैं। यहां हालात सामान्य होने का इंतजार किया जा रहा है।
स्टेशन तक जाने वाली सड़क पानी के कारण कट गई है, जिससे बचाव कार्य को भी रोक दिया गया है।
दक्षिणी रेलवे ने बयान में बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) स्टेशन तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। भोजन हवाई जहाज से गिराया जा रहा है।
आपदा
स्कूलों और दफ्तरों में छुट्टियां, हवाई और ट्रेनें रद्द
तमिलनाडु के तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, तेनकासी और कन्याकुमारी जिलों में अत्यधिक बारिश हो रही है। इस कारण जिलों के स्कूलों और दफ्तरों को बंद कर दिया गया है।
बारिश के कारण तूतीकोरिन जाने वाली उड़ानों को रद्द किया गया। साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 17 ट्रेनों को आंशिक या पूरी तरह रद्द किया गया है।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बारिश और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा के लिए 19 दिसंबर का समय मांगा है।
ट्विटर पोस्ट
थुथुकुडी स्टेशन पर भरा पानी
#WATCH तमिलनाडु: थूथुकुडी में भारी बारिश के कारण रेलवे स्टेशन पर भी जलभराव देखने को मिला। pic.twitter.com/StgIW37XyY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2023