तमिलनाडु: 12वीं के छात्र ने 10 वर्षीय बच्चे की रेप के बाद हत्या की
तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 12वीं के 17 वर्षीय किशोर ने 10 वर्षीय बच्चे का कथित तौर पर रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी। इंडिया टुडे के मुताबिक, 10 वर्षीय बच्चा पांचवीं का छात्र था। वह बुधवार दोपहर से लापता था। शाम को बच्चे के माता-पिता को पता चला कि वह एक किशोर के साथ निकला था। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों के साथ जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई।
पूछताछ में किशोर ने कबूला सच
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इलाके में लगे CCTV फुटेज में देखा कि बच्चा किशोर के साथ खेतों में गया था, लेकिन किशोर वहां से अकेला ही लौटा। शक के आधार पर पुलिस ने किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच कबूला। किशोर ने पुलिस को बताया कि उसने बच्चे का यौन उत्पीड़न किया था और वह लोगों को यह बता न दे, इस डर से उसने बच्चे को कुंए में धकेल दिया।
पुलिस ने शव को कुएं से बरामद किया
पुलिस का कहना है कि किशोर के बताने के बाद अग्निशमन विभाग और बचाव दल के लोगों ने कुंए में खोजबीन की और शव बरामद कर लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि किशोर बच्चे को आम दिलाने का वादा करके खेतों में ले गया था। बच्चे के चाचा ने सरकार और पुलिस से गुजारिश की है कि आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए। आरोप है कि किशोर गांजे के नशे में था।