Page Loader
तमिलनाडु: सेलम में बस गहरी खाई में गिरी, 5 यात्रियों की मौत
तमिलनाडु के सेलम में निजी बस खाई में गिरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तमिलनाडु: सेलम में बस गहरी खाई में गिरी, 5 यात्रियों की मौत

लेखन गजेंद्र
May 01, 2024
11:19 am

क्या है खबर?

तमिलनाडु के सेलम जिले में मंगलवार रात को बड़ा हादसा हुआ। यहां यरकौड घाट रोड पर एक निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे 5 यात्रियों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बस 11वें हेयरपिन मोड़ से गुजर रही थी। हादसे में करीब 15 अन्य यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय बस में 56 यात्री सवार थे, जो यरकौड से सेलम जा रहे थे।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस ने बताया कि घायल यात्रियों ने जानकारी दी कि जब बस 11वें हेयरपिन मोड़ से गुजर रही थी तो काफी तेज रफ्तार में थी, जिससे वह किनारे की दीवार से टकरा गई और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। पुलिस ने बताया कि बस में अधिकतक मजदूर थे, जो निर्माण कार्य से अपने घर लौट रहे थे। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद मौके पर बचाव अभियान जारी