
तमिलनाडु: नीलगिरी में जहर देकर 2 बाघों को मारने के आरोप में 1 व्यक्ति गिरफ्तार
क्या है खबर?
तमिलनाडु में नीलगिरी जिले के कुंधा तालुक में 2 बाघों को जहर देकर मारने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान शेखर के रूप में हुई है।
इंडिया टुडे के मुताबिक, वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवलांच बांध के पास बाघों के शव पाए गए थे, जिसके बाद जांच शुरू की गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाघों के ऊतक के नमूने लेकर उनको फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था।
हत्या
बाघ को कैसे दिया गया जहर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वन विभाग के अधिकारियों ने बाघों के शवों के पास में एक गाय का शव भी पाया था, जिसके बाद इलाके में गहन जांच शुरू की गई थी।
विभाग ने बताया कि जांच में सामने आया कि शेखर की गाय कुछ समय से गायब थी और उन्हें जंगल में उसके अवशेष मिले थे।
आरोप है कि आरोपी शेखर ने गाय के शव पर कीटनाशक डाला था, जिसके खाने के बाद बाघों की मौत हो गई।
जांच
नीलगिरी में 1 महीने में हो चुकी है 6 बाघों की मौत
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले दोनों बाघ को मादा बताया जा रहा था, लेकिन बाद में इनके नर होने की पुष्टि हुई। इनकी उम्र 8 और 3 साल है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीलगिरी में इन 2 बाघों की मौत समेत एक महीने के अंदर 6 बाघों की मौत हो चुकी है।
इनमें 3 मौत मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (MTR) में हुईं और इसके पास ही एक अन्य बाघ भी कुछ समय बाद मृत पाया गया था।