तमिलनाडु: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के 2 छात्रों ने सहपाठी को जूस में मिलाकर पेशाब पिलाया, निलंबित
क्या है खबर?
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से चौंकाने वाला सामने आया है। यहां अंतिम वर्ष के 2 छात्रों ने अपने सहपाठी को जूस में मिलाकर पेशाब पिला दिया।
इंडिया टुडे के मुताबिक, पीड़ित छात्र की शिकायत के अनुसार घटना 6 जनवरी को हुई थी और उसने सहपाठियों द्वारा दिया गया जूस पीया था।
शिकायत के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जांच करवाई गई, जिसके बाद दोनों आरोपी छात्रों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।
उत्पीड़न
पीड़ित छात्र को अगले दिन घटना का पता चला
पीड़ित छात्र ने अपनी शिकायत में बताया कि अगले दिन जब सहपाठियों ने कक्षा के अंदर उसका मजाक उड़ाना शुरू किया तो उसे जूस में पेशाब मिले होने की जानकारी हुई।
छात्र ने तुरंत कुलपति वी नागराज के पास शिकायत दर्ज कराई। यूनिवर्सिटी ने 3 प्रोफेसरों की एक जांच समिति गठित की, जिसने 18 जनवरी को अपनी रिपोर्ट सौंपी।
रिपोर्ट के बाद आरोपी छात्रों को इस वर्ष 10वें सेमेस्टर की परीक्षा में बैठने से रोकते हुए निलंबित कर दिया गया।
जांच
पुलिस थाने में भी रिपोर्ट दर्ज
यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से छात्रों को निलंबित करने के अलावा कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए रामजी नगर पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बालाकृष्णन ने बताया कि उन्होंने 18 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और छात्रों को जनवरी, 2025 तक निष्कासित कर दिया।
उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को कार्यकारी समिति की बैठक होगी, जिसमें मामले पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।