तमिलनाडु: युवक ने बाइक पर स्टंट दिखाते हुए पटाखे चलाए, गिरफ्तार; देखें वीडियो
क्या है खबर?
तमिलनाडु के त्रिची का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक युवक बाइक चलाते हुए आतिशबाजी कर रहा है।
बेहद जोखिम भरे इस स्टंट के दौरान युवक बाइक की हेडलाइट के पास लगे पटाखों से आतिशबाजी करता दिख रहा है, जिसमें आग का गोला निकलता है।
वीडियो 9 नवंबर को सोशल मीडिया पर साझा किया गया था, जो काफी वायरल हुआ है। पुलिस ने बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
स्टंट
पुलिस ने इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच कर किया युवक को गिरफ्तार
पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद बाइक चालक को गिरफ्तार करने के लिए उसके इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच की। अकाउंट 'डेविल राइडर' के नाम से बनाया गया है।
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना), 286 (विस्फोटक पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 336 (दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
सड़क पर स्टंट दिखाता युवक
As much as it may seem stupid and dangerous... this is serious talent... stunt directors and cinema ppl should employ them, can save CGI money... must not let this skill go waste!
— Sidharth.M.P (@sdhrthmp) November 13, 2023
Somewhere along a highway in #TamilNadu #Deepavali #Diwali #Kollywood #bikelife #bike #stunt pic.twitter.com/TR0YJ5FzCO