Page Loader
तमिलनाडु: डीजल ले जा रही मालगाड़ी में लगी आग, बाधित हुआ चेन्नई-अरक्कोणम रेल मार्ग
तमिलनाडु के चेन्नई-अरक्कोणम रेल मार्ग मालगाड़ी में लगी आग

तमिलनाडु: डीजल ले जा रही मालगाड़ी में लगी आग, बाधित हुआ चेन्नई-अरक्कोणम रेल मार्ग

Jul 13, 2025
12:09 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु के चेन्नई-अरक्कोणम रेल मार्ग पर रविवार (13 जुलाई) सुबह तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पर लदे डीजल से भरे टैंकरों में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने दमकल की मदद से आग बुझाने का कार्य शुरू किया। इस घटना के कारण व्यस्त चेन्नई-अरक्कोणम मार्ग पर रेल सेवाएं पूरी तरह से बाधित हो गईं। इसी तरह दक्षिण रेलवे ने ओवरहेड बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मालगाड़ी चेन्नई के एग्मोर से मुंबई के लिए रवाना हुई थी। सुबह करीब 5 बजे तिरुवल्लूर स्टेशन के पास एगट्टूर इलाके में एक टैंकर में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैली और आसपास के टैंकरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे पूरी मालगाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई। सूचना मिलते ही मार्ग से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को मौके पर रोक दिया और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ट्रेन में लगी आग

असर

8 एक्सप्रेस ट्रेनों को किया रद्द

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण 8 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 5 अन्य का मार्ग परिवर्तित कर दिया। 8 अन्य ट्रेनों को बीच में रोक दिया गया। चेन्नई और अरक्कोणम के बीच सभी स्थानीय EMU सेवाएं भी मरम्मत कार्य पूरा होने तक अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई हैं। घटनास्थल के आस-पास रहने वाले लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। आग के कारण पूरा इलाका धुएं में चपेट में है।

जांच

आग लगने के कारणों की जांच जारी

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और अग्निशमन अभियान जारी है। तिरुवल्लूर के जिला कलक्टर एम. प्रताप ने आपातकालीन टीमों को बिना किसी व्यवधान के काम करने देने के लिए जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आग पर काबू पाने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही मार्ग पर रेल यातायात सुचारू किया जाएगा।

सलाह

दक्षिण रेलवे ने यात्रियों के लिए जारी की यात्रा सलाह

दक्षिण रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे मरम्मत कार्य जारी रहने के साथ-साथ स्थिति से अपडेट रहें। रद्द की गई ट्रेनों में चेन्नई सेंट्रल से मैसूर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे लगातार अपडेट लेते रहें क्योंकि स्थल के सुरक्षित घोषित होने के बाद ही रेल सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी। रेलवे ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है।