Page Loader
तमिलनाडु: शादी के लिए मना करने पर महिला शिक्षक की स्कूल में चाकू घोंपकर हत्या
तमिलनाडु के सरकारी स्कूल में शिक्षिका की चाकू घोंपकर हत्या

तमिलनाडु: शादी के लिए मना करने पर महिला शिक्षक की स्कूल में चाकू घोंपकर हत्या

Nov 20, 2024
05:21 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु के तंजावुर जिले के मल्लिपट्टिनम स्थित सरकारी स्कूल में शादी से इनकार करने पर एक महिला शिक्षक की चाकू घोंपकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल छात्रों के बयान के आधार पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना को लेकर विपक्ष और लोगों में रोष व्याप्त है। विपक्ष ने बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए सार्वजनिक सुरक्षा पर ध्यान देने की मांग की है।

वारदात

आरोपी ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?

पुलिस ने बताया कि मृतक शिक्षिका रमानी (26) है और गिरफ्तार आरोपी मदन कुमार (28) है। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन रमानी के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। गत दिनों रमानी ने मदन के शादी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इसके बाद दोनों में झगड़ा होने से तनाव चल रहा था। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को मदन ने मल्लिपट्टिनम सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर रमानी पर चाकू से हमला कर दिया।

मौत

अस्पताल ले जाते समय हुई रमानी की मौत

पुलिस ने बताया कि मदन ने स्कूल में स्टाफ रूप के बाहर रमानी पर चाकू से हमला किया और फरार हो गया। इस घटना को स्कूल में अन्य छात्रों ने भी देखा था। इसके बाद छात्र रमानी को घायल अवस्था में लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए, लेकिन उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि सूचना पर उन्होंने स्कूल में छात्रों के बयान दर्ज किए और फिर दिबश देकर मदन को गिरफ्तार कर लिया।

विरोध

AIADMK ने जताया विरोध 

इस घटना को लेकर AIADMK नेता एडप्पाडी के पलानीस्वामी (EPS) ने एक्स पर लिखा, 'मल्लिपट्टिनम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिका रमानी की हत्या की खबर चौंकाने वाली है।' उन्होंने DMK सरकार पर प्रशासनिक अक्षमता का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उसके शासन में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। उन्होंने कहा, 'स्कूल शिक्षकों और डॉक्टरों सहित सरकारी कर्मचारियों के लिए कार्य स्थलों पर कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को प्रचार पर सार्वजनिक सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए।