तमिलनाडु: बेटी के अंतरजातीय विवाह पर पिता ने पत्नी और बेटियों की हत्या कर खुदकुशी की
तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले में बेटी के अंतरजातीय विवाह करने से नाराज एक पिता के अपनी पत्नी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की हत्या करने तथा बाद में खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया और उनका पोस्टमार्टम कराने के बाद अन्य परिजनों के सुपुर्द कर दिए। पुलिस ने अब विवाह करने वाले बेटी और उसके पति की सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं।
बेटी के अंतरजातीय विवाह से नाराज था पिता
NDTV के अनुसार, नागपट्टिनम जिला पुलिस अधीक्षक (SP) जी जवाहर ने बताया कि चाय की दुकान सांचालित करने वाले लक्ष्मणन की बड़ी पुत्री बोरुना ने गत दिनों परिवार के खिलाफ जाकर अनुसूचित जाति (SC) के एक युवक से शादी कर ली थी। इससे वह काफी नाराज हो गया था। उसने बेटी को ऐसा नहीं करने के लिए कई बार समझाया था, लेकिन वह नहीं मानी। इसको लेकर लक्ष्मणन ने अपने परिवार को खत्म कर आत्महत्या करने का निर्णय कर लिया।
लक्ष्मणन ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
SP जवाहर ने बताया कि लक्ष्मणन काफी दिन से गुस्से में चल रहा था। इसके बाद गुरुवार शाम को उसने दुकार से घर पहुंचने के बाद पहले तो अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों को धारदार हथियार से हत्या कर दी। उसके बाद उसने भी आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर शवों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद उसकी बड़ी पुत्री को घटना की जानकारी दी और शवों का पोस्टमार्टम करा दिया।
अपने पति के साथ अलग इलाके में रहती है बेटी
SP जवाहर ने बताया कि लक्ष्मणन की बड़ी बेटी बोरुना शादी के बाद पति के साथ अलग इलाके में रह रही है और वर्तमान में वह सुरक्षित है। अपने माता-पिता और बहनों के अंतिम संस्कार में आने को लेकर उसे और उसके पति को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने घटना के संबंध में हत्या और आत्महत्या का मामला दर्ज किया है। पुुलिस वारदात में काम लिए हथियार को बरामद करने का प्रयास कर रही है।
तमिलनाडु में पूर्व में भी हो चुकी है इस तरह की वारदातें
बता दें कि तमिलनाडु के ग्रामीण इलाकों में अंतरजातीय विवाहों को लेकर बड़ा विरोध रहा है। इसके कारण पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है। साल 2016 में तिरुपुर जिले के उदुमलपेट में उच्च जाति की युवती से शादी करने को लेकर अनुसूचित जाति के इंजिनियरिंग छात्र की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी और पत्नी कौशल्या को घायल कर दिया था। मामले में पुलिस ने युवती के पिता सहित छह को गिरफ्तार किया था।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
युवक की हत्या के मामले में स्थानीय अदालत ने युवती के पिता सहित छह लोगों को मौत की सजा सुनाई थी। दोषियों ने इसे मद्रास हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। लंबी सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने साल 2020 में युवती के पिता को बरी कर दिया था और पांच अन्य दोषियों की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया था। इसी तरह दो अन्य घटनाओं में दो युवकों को ट्रेन के आगे फेंककर मारा गया था।