तमिलनाडु: फर्जी NCC शिविर में 13 छात्राओं के यौन शोषण के मुख्य आरोपी ने आत्महत्या की
तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में फर्जी राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) शिविर लगाकर 13 छात्राओं के साथ कथित यौन शोषण के मुख्य आरोपी शिवरामन ने शुक्रवार सुबह आत्महत्या कर ली। शिवरामन को 19 अगस्त को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए सलेम सरकारी अस्पताल में लाया गया था, जहां पुलिस से भागने के प्रयास के दौरान वह गिर गया और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। वह अस्पताल में भर्ती था, तभी गुरुवार रात को जहर खाकर जान दे दी।
आरोपी के पिता की भी मौत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पिता अशोक कुमार की भी गुरुवार रात को मौत हो गई। वह कावेरीपट्टिनम में नशे की हालत में दोपहिया वाहन से घर लौट रहे थे, तभी गिरने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच से कुछ घंटे पहले शिवरामन ने गवाही दी थी कि गिरफ्तारी से 2 दिन पहले और 1 महीने पहले भी उसने आत्महत्या की कोशिश की थी। वह विवाहित था और उसकी 3 वर्षीय बेटी थी।
क्या है फर्जी NCC शिविर में छात्राओं के यौन शोषण का मामला?
कृष्णागिरी के एक निजी स्कूल ने 9 अगस्त को आयोजक शिवरामन के कहने पर 3 दिवसीय फर्जी NCC शिविर लगाया था, जिसमें 17 लड़कियों समेत 41 छात्रों ने भाग लिया था। शिविर में लड़कों और लड़कियों को अलग-अलग रखा गया था। आरोप है कि रात में शिविर में 13 लड़कियों का यौन शोषण किया गया और स्कूल के प्रबंधन ने यह बात छिपाई। खुलासा होने पर आयोजक, प्रधानाचार्य, शिक्षक समेत 11 लोग गिरफ्तार हुए थे।