Page Loader
तमिलनाडु: फर्जी NCC शिविर में 13 लड़कियों का यौन शोषण, प्रधानाचार्य और शिक्षक गिरफ्तार
तमिलनाडु में NCC शिविर में 13 लड़कियों का यौन शोषण

तमिलनाडु: फर्जी NCC शिविर में 13 लड़कियों का यौन शोषण, प्रधानाचार्य और शिक्षक गिरफ्तार

लेखन गजेंद्र
Aug 19, 2024
11:28 am

क्या है खबर?

तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल के फर्जी राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) शिविर में कम से कम 13 लड़कियों का कथित तौर पर यौन शोषण हुआ है। NDTV के मुताबिक, पुलिस ने शिविर आयोजक, स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना 9 अगस्त की है। इस 3 दिवसीय शिविर में 17 लड़कियों समेत 41 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। स्कूल के पास NCC इकाई नहीं थी।

खुलासा

कैसे हुआ घटना का खुलासा?

शिविर से लौटकर कुछ दिन बाद एक 12 वर्षीय छात्रा की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उसने अपने माता-पिता को बताया कि शिविर में शामिल एक व्यक्ति छात्रा को सभागार से बाहर ले गया और उसके साथ यौन शोषण किया। छात्रा ने अपने माता-पिता को बताया कि उसने प्रधानाचार्य और शिक्षक से शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई और घटना का खुलासा हुआ।

जांच

स्कूल ने बिना जांच के फर्जी आयोजकों के साथ शिविर का आयोजन किया

पुलिस ने बताया कि स्कूल के पास NCC की कोई इकाई नहीं थी। आयोजकों ने स्कूल प्रबंधन से कहा था कि ऐसे आयोजन से उन्हें NCC की अर्हता मिल जाएगी। पुलिस ने बताया कि स्कूल ने आयोजकों की जांच नहीं की और बिना किसी पड़ताल के बच्चों को फर्जी शिविर पर ले गए। शिविर में लड़कियों को पहले तल पर सभागार में और लड़कों को निचले तल पर रखा गया। रात में मौका पाकर आयोजकों ने वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी

स्कूल ने मामला दबाया

पुलिस का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने घटना की जानकारी होने के बाद भी पुलिस को जानकारी नहीं दी और मामला दबाकर रखा। लड़कियों की मेडिकल जांच हो गई है। पुलिस ने POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।