तमिलनाडु: एन्नोर में कंपनी की पाइपलाइन से अमोनिया गैस का रिसाव, 36 लोग अस्पताल में भर्ती
तमिलनाडु के एन्नोर में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खाद कंपनी की पाइपलाइन से अमोनिया गैस के रिसाव का पता चला। इंडिया टुडे के मुताबिक, गैस रिसाव के बाद 12 ग्रामीणों को स्टेनली अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनकी हालत स्थिर है। स्थानीय मीडिया में 36 लोगों के भर्ती होने की खबर है। इसके अलावा कई अन्य लोगों को आधी रात में सामुदायिक हॉल और अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है।
कैसे लीक हुई गैस?
कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी खाद बनाती है, जो कच्चे माल के रूप में अमोनिया का उपयोग करती है। रात 12:45 बजे कंपनी से अमोनिया गैस रिसाव का पता चला। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गैस रिसाव कथित तौर पर पाइपलाइन के प्री-कूलिंग ऑपरेशन के दौरान हुआ था। इससे पेरियाकुप्पम, चिन्नाकुप्पम जैसे गांवों में घबराहट फैल गई। लोगों ने तीखी गंध, सांस लेने में कठिनाई और बेचैनी की शिकायत की। इसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने उनको दूसरी जगह भेजा।
क्या बोली कंपनी?
पुलिस ने बताया कि गैस रिसाव पर कंपनी ने रात में ही काबू पा लिया, जिससे स्थिति अब नियंत्रण में है। तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सुबह 3ः30 बजे कंपनी के निरीक्षण में परिवेशी वायु में अमोनिया का स्तर 3 PPM (24 घंटे के औसत पर 400 माइक्रोग्राम/M3 की जगह 2090 माइक्रोग्राम/M3) पाया गया। कंपनी की ओर से बताया कि उन्होंने पाइपलाइन में असमान्यता देखते ही स्थिति पर नियंत्रण पा लिया और लोगों को सहायता प्रदान की।