तमिलनाडु: गर्भवती पत्नी को शराबी पति ने चलती बस से बाहर फेंका, मौत
क्या है खबर?
तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले से एक दर्दनाक खबर आई है। यहां रविवार को एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी को चलती बस से बाहर फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इंडिया टुडे के मुताबिक, आरोपी 24 वर्षीय पति पांडियन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना के समय आरोपी शराब के नशे में था।
मृतक 19 वर्षीय युवती वलारमथी है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
हत्या
8 महीने पहले हुई थी शादी
पुलिस ने बताया कि वलारमथी और पांडियन की 8 महीने पहले शादी हुई थी। वलारमथी 5 महीने की गर्भवती थी। वह अपने पति के साथ एक उपनगरीय सरकारी बस में डिंडीगुल से पोन्नामरावती की यात्रा कर रही थी।
स्थानीय तमिल वेबसाइट के मुताबिक, यात्रा के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तभी पांडियन ने बस की पिछले दरवाजे के पास बैठी वलारमथी को लात मार दी, जिससे वह सीढ़ियों से लुढ़ककर सड़क पर गिर गई।
जांच
पत्नी को धकेलने के बाद खुद रुकवाई बस
रिपोर्ट के मुताबिक, बस में कम यात्री होने के कारण महिला को बस से धक्का देते समय किसी का ध्यान नहीं गया।
घटना के बाद पांडियन खुद चालक के पास गया और पत्नी के बस से गिरने की बात बताकर चालक से बस रुकवाई।
बस चालक ने आनन-फानन में बस रोकी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि वलारमथी की मौके ही मौत हो गई थी। उसके पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।