Page Loader
जोमैटो से खाना मंगवाना ग्राहक को पड़ा भारी, दाम में दिखा दोगुना अंतर
तमिलनाडु में जोमैटो से खाना मंगवाना पड़ा ग्राहक को भारी

जोमैटो से खाना मंगवाना ग्राहक को पड़ा भारी, दाम में दिखा दोगुना अंतर

लेखन गजेंद्र
Jul 17, 2024
08:19 pm

क्या है खबर?

जोमैटो से भले घर बैठे खाना आसानी से मिल जाता हो, लेकिन उसके लिए दाम रेस्तरां से काफी ज्यादा चुकाने पड़ते हैं। ऐसा तमिलनाडु के एक व्यक्ति के बिल को देखकर कहा जा सकता है। कन्नन नाम के एक्स उपयोगकर्ता ने चेन्नई स्थित मुरुगन इडली हाउस का एक बिल साझा कर बताया है कि रेस्तरां और जोमैटो के दामों में कितना फर्क है। उन्होंने ट्वीट को जोमैटो को टैग कर बताया कि खाने का ऑर्डर उनके अंकल ने दिया था।

बिल

बिल में दिखा कितना अंतर?

साझा किए गए बिल में इडली 22 रुपये, घी पोडी इडली 44 रुपये, चेट्टिनाड मसाला डोसा 171 रुपये और मैसूर मसाला डोसा 181 रुपये का बताया गया है। उसी जगह जोमैटो ने इडली 99 रुपये, घी पोडी इटली 66 रुपये, चेट्टिनाड डोसा 260 रुपये और मैसूर डोसा 260 रुपये का बताया। कन्नन का बिल टैक्स के साथ 679 रुपये, जबकि जोमैटो का 987 रुपये है। जोमैटो ने हाल ही में कहा था कि वे इस पर काम कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

ट्वीट पर लोग साझा कर रहे अपनी राय