
तमिलनाडु: रेलवे ट्रैक पार कर रही स्कूल बस ट्रेन की चपेट में आई, 3 की मौत
क्या है खबर?
तमिलनाडु के कुड्डलोर शहर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक स्कूल बस रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे 3 बच्चों की मौत हो गई। हादसा सेम्मनकुप्पम पास उस समय हुआ, जब रेलवे फाटक बंद नहीं था और बस पटरी पार कर रही थी। ट्रेन की चपेट में आते ही बस 50 मीटर घसीटते चली गई और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे के समय बस में चालक और 5 छात्र सवार थे।
हादसा
रेलवे कर्मचारी ने नहीं बंद किया था गेट
रेलवे ने अपने बयान में बताया कि स्कूल वैन मानवयुक्त लेकिन बिना इंटरलॉक किए गए लेवल क्रॉसिंग पर पटरी पार करने का प्रयास कर रही थी, तभी उसे ट्रेन संख्या 56813, विल्लुपुरम-मयिलादुथुराई पैसेंजर सेवा ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रेलवे कर्मचारी रेल फाटक को बंद करने की प्रक्रिया में था, जबकि बस चालक जल्दी से बस को निकालना चाह रहा था, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर रेलवे के सभी अधिकारी हैं।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद का दृश्य
#WATCH तमिलनाडु | कुड्डालोर जिले के सेम्बनकुप्पम में रेलवे ट्रैक पार कर रही स्कूल बस ट्रेन की चपेट में आ गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
विवरण की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/mQ4IDpT76I