तमिलनाडु: कोयंबटूर में सरकारी स्कूल के शिक्षक पर 9 छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप, गिरफ्तार
तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर 9 छात्राओं से यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। इंडिया टुडे के मुताबिक, घटना का खुलासा तब हुआ जब सिरुमुगाई क्षेत्र में स्थित स्कूल में बाल यौन शोषण और बाल विवाह पर जागरूकता सत्र आयोजित करने के लिए बाल संरक्षण इकाई (DCPU) पहुंची थी। मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
छात्राओं ने क्या की शिकायत
स्कूल पहुंची DCPU को कक्षा 7 और 8 की छात्राओंं ने बताया कि 54 वर्षीय शिक्षक नटराजन पिछले कई महीनों से उनका यौन शोषण कर रहा था। छात्राओं ने यह भी बताया कि उन्होंने यौन शोषण की शिकायत अपनी कक्षा की शिक्षिकाओं गीता और श्यामला से भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। DCPU ने जांच में पाया कि प्रधानाचार्य जमुना और एक अन्य शिक्षक षणमुगावदिवु ने जांच की थी, लेकिन आरोपी शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रधानाचार्य और शिक्षिकाएं भी गिरफ्तार
रिपोर्ट के मुताबिक, DCPU की शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक नटराजन के खिलाफ POCSO अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उसके साथ स्कूल की प्रधानाचार्य और 3 महिला शिक्षकों को शिकायत मिलने के बावजूद पुलिस को घटना की सूचना न देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र के अकोला में भी शिक्षक द्वारा छात्राओं के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था।