Page Loader
महाराष्ट्र: सरकारी स्कूल के शिक्षक पर 6 छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप, गिरफ्तार
महाराष्ट्र के अकोला में शिक्षक पर छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

महाराष्ट्र: सरकारी स्कूल के शिक्षक पर 6 छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप, गिरफ्तार

लेखन गजेंद्र
Aug 21, 2024
10:11 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के अकोला जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर 6 छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने और उनके यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। यह घटना तब प्रकाश में आई जब एक छात्रा ने अपने अभिभावकों को इसकी जानकारी दी। आरोपी शिक्षक की पहचान 47 वर्षीय प्रमोद सरदार के रूप में हुई है। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

घटना

क्या है पूरा मामला?

अकोला के काजीखेड़ में जिला परिषद स्कूल में कार्यरत शिक्षक सरदार पर आरोप है कि वह पिछले 4 महीने से 6 छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखा रहा है और अनुचित तरीके से छू रहा है। एक छात्रा ने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी देने के बाद बाल कल्याण समिति के टोल फ्री नंबर पर भी फोन किया, जिसके बाद समिति की टीम ने मंगलवार को स्कूल का दौरा किया। स्कूल में छात्राओं से बातचीत के बाद FIR दर्ज की गई।

विरोध

ठाणे के बदलापुर में पहले से चल रहा है विरोध

अकोला में यह घटना तब सामने आई, जब ठाणे में बदलापुर के एक स्कूल में नर्सरी की बच्चियों के साथ यौन शोषण के विरोध में लोग सड़कों पर उतरें हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 13 अगस्त को आदर्श विद्यालय में नर्सरी कक्षा की 3 ओर 4 वर्षीय छात्राओं के साथ स्कूल के सफाईकर्मी ने यौन शोषण कर दिया था। घटना पता चलने पर परिजन थाने पहुंचे तो पुलिस ने FIR दर्ज करने में 12 घंटे लगाए, इससे ग्रामीण भड़क गए।