तमिलनाडु: मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का फैसला, सरकारी स्कूल के छात्रों को हर महीने मिलेंगे 1,000 रुपये
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन छात्राओं के साथ अब छात्रों को भी हर महीने 1,000 रुपये मासिक भत्ता देंगे, ताकि वह अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकें। इंडिया टुडे के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि लड़कियों के लिए 'पुधुपाई पेन' योजना के बाद लड़कों के लिए 'तमिल पुधलवन' योजना शुरू की जाएगी। बयान में बताया गया कि योजना का उद्देश्य लाखों छात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।
क्या है 'तमिल पुधलवन' योजना?
मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, तमिल पुधलवन योजना का लाभ राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को मिलेगा। साथ ही 12वीं के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को भी हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे। इससे राज्य के 3.28 लाख छात्रों को लाभ मिलने की उम्मीद है। योजना की राशि से छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए किसी पर आश्रित नहीं होना पड़ेगा और वे अपनी आवश्यकता पूरी कर सकेंगे।
पुधुपाई पेन योजना से मिला 2.09 लाख से अधिक छात्राओं को लाभ
तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने 5 सितंबर, 2022 को पुधुमाई योजना शुरू की थी। योजना शुरू होने के बाद 2022-2023 में 2.09 लाख से अधिक छात्राएं लाभांवित हुई और 2024 में अतिरिक्त 64,231 छात्राओं को शामिल किया गया। राज्य सरकार ने योजना पर अब तक 371.77 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए 370 करोड़ रुपये आवंटित किए। योजना में तमिल माध्यम के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को भी शामिल किया है।