Page Loader
तमिलनाडु: चेन्नई में शिक्षक ने 12वीं की छात्रा को सबके सामने डांटा, लड़की ने जान दी
तमिलनाडु के चेन्नई में एक छात्रा ने जान दी

तमिलनाडु: चेन्नई में शिक्षक ने 12वीं की छात्रा को सबके सामने डांटा, लड़की ने जान दी

लेखन गजेंद्र
Aug 21, 2023
11:22 am

क्या है खबर?

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 12वीं की एक छात्रा ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने शिक्षक की डांट से दुखी होने की बात लिखी है। घटना 19 अगस्त की बताई जा रही है। न्यू वाशरमेनपेट पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले में संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है।

आत्महत्या

क्या लिखा सुसाइड नोट में?

जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल के पास छात्रा के लिखे सुसाइड नोट में लिखा था कि अर्थशास्त्र के शिक्षक ने उसके साथ गलत व्यवहार किया और सबके साबने डांटा, जिससे वह शर्मिंदा हो गई थी। छात्रा निजी स्कूल में पढ़ती थी। छात्रा की मां ने बताया कि जब वह खरीदारी कर लौटी तो उनकी बेटी के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी बुलाने पर भी जब बच्ची ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने पड़ोसियों को बुलवाकर दरवाजा तुड़वाया।

जानकारी

यहां से लें सहायता

अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।