
तमिलनाडु: नाबालिग ने 9 वर्षीय छात्र की हत्या कर शव गटर में फेंका
क्या है खबर?
तमिलनाडु के मदुरै जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां उर्दू स्कूल में पढ़ने वाले 9 वर्षीय छात्र की हत्या कर उसका शव गटर में डाल दिया गया।
घटना कथापट्टी गांव में निजी ट्रस्ट द्वारा संचालित आवासीय स्कूल की है। मृतक छात्र बिहार के पूर्णिया का रहने वाला है। उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
24 मई की रात बच्चे के लापता होने पर स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी थी।
हत्या
13 वर्षीय किशोर को हिरासत में लिया गया
स्कूल प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद बच्चे की तलाश की गई। इसके बाद 25 मई की सुबह बच्चे का शव सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ।
पुलिस ने स्कूल में लगे CCTV फुटेज की जांच की तो उसमें एक किशोर बच्चे के साथ शौचालय जाते हुए और बाद में उसका शव घसीटकर टैंक में डालते हुए दिख रहा है।
पुलिस ने 13 वर्षीय आरोपी किशोर को हिरासत में लिया है। वह बिहार के किशनगंज का रहने वाला है।
जांच
किशोर ने हत्या की बात कबूल की
किशोर ने बाल कल्याण समिति को पूछताछ के दौरान बताया कि उसने बच्चे की चाकू से हत्या कर शव को टैंक में फेंका था।
आरोपी किशोर ने बताया कि बच्चे ने उसके माता-पिता को बुरा-भला कहा था, जिससे गुस्सा होकर उसने यह कदम उठाया। दोनों के बीच काफी बहस भी हुई थी।
पुलिस ने किशोर को सुधार गृह भेज दिया है और हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।