Page Loader
तमिलनाडु: करियापट्टी इलाके की पत्थर खदान में भयंकर विस्फोट, 3 लोगों की मौत
तमिलनाडु के करियापट्टी इलाके में पत्थर खादान में विस्फोट (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

तमिलनाडु: करियापट्टी इलाके की पत्थर खदान में भयंकर विस्फोट, 3 लोगों की मौत

लेखन गजेंद्र
May 01, 2024
02:35 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु में विरूद्धनगर जिले के करियापट्टी इलाके में बुधवार दोपहर भयंकर विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई। विस्फोट पत्थर खदान में हुआ। हादसे की सूचना पाकर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य जारी है। घटना का CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें भीषण विस्फोट होता दिख रहा है। विस्फोट के कारणों का पता नहीं चला है।

विस्फोट

विस्फोटक पदार्थ वाले कक्ष में हुआ धमाका

इंडिया टुडे के मुताबिक, खदान के एक विस्फोटक कक्ष में धमाका हुआ, जिसका असर काफी दूर तक दिखा। रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय निवासी काफी समय से खदान के बारे में शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने सुरक्षा खतरों और ओवरलोड ट्रकों से होने वाली कई दुर्घटनाओं का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि विस्फोट से पहले खदान को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्विटर पोस्ट

तमिलनाडु के पत्थर खादान में हुआ धमाका