शराब की होम डिलीवरी करेंगी स्विगी और जोमैटो, रांची से शुरू होगी सेवा
क्या है खबर?
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी और जोमैटो अब झारखंड में शराब भी घर तक पहुंचाएंगे।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, दोनों कंपनियों को राज्य सरकार ने इस संबंध में हरी झंडी दे ही है।
इस सेवा की शुुरुआत रांची से होगी और धीरे-धीरे यह अन्य शहरों में भी शुरू की जाएगी।
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच राज्य सरकार ने शराब की ऑनलाइन डिलीवरी को मंजूरी दी है।
शराब की डिलीवरी
स्विगी की ऐप में दिखेगा 'वाइन शॉप्स' का सेक्शन
स्विगी ने कहा है कि झारखंड में उसकी ऐप में 'वाइन शॉप्स' का सेक्शन दिखेगा, जहां से लोग शराब की डिलीवरी के लिए ऑर्डर कर सकेंगे।
कंपनी ने कहा है शराब मंगाने के लिए यूजर्स को अपनी उम्र बतानी होगी और अपनी पहचान सत्यापित करानी होगी। साथ ही लोग एक तय सीमा से अधिक रुपयों की शराब ऑर्डर नहीं कर सकेंगे।
स्विगी ने बताया कि वह दूसरी कई राज्य सरकारों के साथ इस संबंध में बातचीत कर रही है।
झारखंड
ठेकों पर भी मिलेगी शराब
राज्य के आबकारी सचिव विनय कुमार ने कहा, "हमने रांची, धनबाद, रामगढ़, पलामू जैसे बड़े शहरों में शराब की उपलब्धता के लिए हाइब्रिड सिस्टम अपनाया है। हमने शराब के ठेके खोले हैं, जहां से लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब खरीद सकते हैं। दूसरा तरीका यह है कि लोग स्विगी और जोमैटो पर ऑर्डर कर अपने घर बैठे भी शराब मंगा सकते हैं।"
जोमैटो ने अभी तक इस बारे में बयान जारी नहीं किया है।
लापरवाही
ठेकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की उड़ी थी धज्जियां
लॉकडाउन के तीसरे की शुरुआत के साथ ही कई राज्यों में शराब के ठेके खोल दिए गए थे।
शुुरुआती दिनों में ठेकों के बाहर लंबी लाइनें देखी गई थी। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना घंटो लाइन में खड़े देखे गए थे।
इसके बाद से ही यह मांग उठने लगी कि शराब की होम डिलीवरी की जाए। इसी बीच कई राज्य सरकारों ने कोरोना वायरस फीस के नाम पर शराब पर भारी भरकम टैक्स भी लगाए हैं।
जानकारी
इन जगहों पर पहले से डिलीवर हो रही शराब
लॉकडाउन के चौथे चरण की गाइडलाइंस जारी करते हुए महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में शराब की ऑनलाइन डिलीवरी की मंजूरी दी है। यहां लोग ठेकों पर जाकर शराब नहीं खरीद पाएंगे। इसके अलावा पंजाब, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में भी शराब डिलीवर हो रही है।
सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों के पाले में डाली थी गेंद
इस महीने के शुरुआत में लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी से जुड़े एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि वह इस पर कोई आदेश नहीं दे रही, लेकिन राज्यों को इस पर विचार करना चाहिए।
बता दें कि भारत में अभी तक शराब की ऑनलाइन डिलीवरी का कोई प्रावधान नहीं है।
हालांकि, इसे महीने मद्रास हाई कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी के पक्ष में फैसला दिया था।