Page Loader
दिल्ली: मुख्यमंत्री आवास में स्वाति मालीवाल से जुड़ा वीडियो वायरल, "ये गंजा साला" बोलती दिखी महिला
स्वाति मालीवाल और विभव कुमार की बहस से जुड़ा कथित वीडियो सामने आया

दिल्ली: मुख्यमंत्री आवास में स्वाति मालीवाल से जुड़ा वीडियो वायरल, "ये गंजा साला" बोलती दिखी महिला

लेखन गजेंद्र
May 17, 2024
02:29 pm

क्या है खबर?

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (PA) विभव कुमार के बीच विवाद से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। यह वीडियो मुख्यमंत्री आवास का 13 मई का बताया जा रहा है। वीडियो में एक महिला और आवास के कर्मचारियों के बीच बहसबाजी दिख रही है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में जिस महिला की आवाज सुनाई पड़ रही है वह मालीवाल हैं। हालांकि, वीडियो की पुष्टि नहीं हुई।

वायरल

क्या है वीडियो में?

वीडियो में महिला कहती हैं, "आज मैं इन लोगों को बताऊंगी। आप DCP से बात कराइए अभी और पहले सिविल लाइंस के SHO से बात करूंगी। अब यही होगा, जो करना हो कर लेना। अब मैं तुम्हारी नौकरी खाऊंगी, अगर तुमने मुझे छुआ तो। मैंने 112 पर कॉल की है, अब पुलिस आने पर आगे बात करूंगी। तुम मुझे उठाकर फेंको। ये गंजा साला...।" दूसरा व्यक्ति कहता है, "हां, बता देना। यह आपकी परेशानी है। हम निवेदन कर रहे हैं।"

ट्विटर पोस्ट

वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है

विवाद

क्या है मामला?

13 मई की सुबह दिल्ली पुलिस के पास एक फोन आया था। फोन लगाने वाले ने कहा कि उसके साथ मुख्यमंत्री आवास में मारपीट की गई है। कुछ समय बाद स्वाति पुलिस स्टेशन पहुंची, लेकिन बिना शिकायत किए वापस चली गईं। इसके अगले दिन AAP सांसद संजय सिंह ने स्वीकार किया कि मुख्यमंत्री आवास में स्वाति के साथ बदसलूकी हुई। इसके बाद NCW ने घटना का स्वत: संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस भी सक्रिय हुई।