
महाराष्ट्र: रायगढ़ में AK-47 और गोलियों के साथ संदिग्ध नाव मिली, हाई अलर्ट घोषित
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के रायगढ़ के समुद्र तट पर एक संदिग्ध नाव मिलने से हलचल मच गई है। हरिहरेश्वर तट पर मिली इस नाव से AK-47 राइफलें और गोलियां बरामद की गई हैं।
नाव मिलने के बाद राज्य पुलिस ने रायगढ़ जिले में अलर्ट घोषित कर दिया है। जिला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
मुंबई और पुणे में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है जो रायगढ़ के पास ही स्थित हैं।
मामला
स्थानीय लोगों ने नाव देखकर किया था सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ स्थानीय लोगों ने श्रीवर्धन इलाके में नाव को देखकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया था।
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें नाव से तीन AK-47 राइफल और गोलियां मिलीं। इसके अलावा रायगढ़ के ही भरदखोल में एक लाइफ बोट भी मिली।
जहां नाव मिली, वो इलाका महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से लगभग 190 किलोमीटर और पुणे से लगभग 170 किलोमीटर दूर है।
बयान
फडणवीस बोले- ऑस्ट्रेलियाई जोड़े की है नाव, इंजन खराब होने के कारण छोड़ा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले में मीडिया से बात करते हुए कहा कि नाव एक ऑस्ट्रेलियाई जोड़े की थी जिन्होंने इंजन में खराबी होने के बाद इसे समुद्र में ही छोड़ दिया था।
उन्होंने कहा कि लेडी हेेन नामक यह नाव हना लौंडरगन की है जो ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं और उनके पति जेम्स हर्बर्ट इसके कैप्टन थे।
16 मीटर लंबी यह नाव ओमान होते हुए यूरोप जा रही थी, लेकिन 26 जून को इसका इंजन खराब हो गया।
आतंकी एंगल
अभी तक कोई आतंकी एंगल नहीं मिला- फडणवीस
फडणवीस ने कहा कि नाव के चालक दल को एक कोरियाई नाव के जरिए बचा लिया गया, लेकिन नाव को समुद्र में ही छोड़ दिया गया जो अब लहरों के कारण तैरती हुई रायगढ़ पहुंच गई है।
उन्होंने कहा, "अभी तक कोई आतंकी एंगल नहीं मिला है, लेकिन जांच जारी है। अभी हम किसी भी संभावना को खारिज नहीं कर सकते। हम यह भी नहीं कह सकते कि नाव पर हथियार क्यों थे।"
जांच
महाराष्ट्र ATS कर रहा मामले की जांच
केंद्रीय एजेंसियों को मामले के बारे में सूचित कर दिया गया है, वहीं महाराष्ट्र आतंकरोधी दस्ता (ATS) इसकी जांच कर रहा है।
फडणवीस ने कहा, "ATS इस पर काम कर रहा है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बल तैनात किए जाएंगे। एहतियातन सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।"
आने वाले त्योहारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। तट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बयान
रायगढ़ विधायक की विशेष जांच की मांग
रायगढ़ से विधायक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की अदिति तटकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मामले में विशेष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि घटना एक बड़ा सुरक्षा खतरा है क्योंकि यह दही हांडी त्यौहार से एक दिन पहले हुई है।
26/11 मुंबई आतंकी हमला
न्यूजबाइट्स प्लस
समुद्र के रास्ते ही मुंबई में दाखिल हुए पाकिस्तान के 10 आतंकियों ने 26 नवंबर, 2008 को शहर में भीषण हमला किया था।
आतंकियों ने ताज होटल और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस समेत छह जगहों पर हमले किए थे। इन हमलों में विदेशी नागरिकों समेत 166 लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे।
कई दिन तक चले गहन आतंकरोधी अभियान में आतंकियों को मार गिराया गया था। जिंदा बचे एकमात्र आतंकी अजमल कसाब को फांसी हुई थी।