
मणिपुर में संदिग्ध उग्रवादियों ने की पिता-पुत्र समेत 4 लोगों की हत्या
क्या है खबर?
मणिपुर की राजधानी इंफाल के बिष्णुपुर जिले में उग्रवादियों द्वारा पिता-पुत्र सहित 4 लोगों की निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
सोशल मीडिया पर शवों की तस्वीर देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
बता दें कि मणिपुर में काफी समय से हिंसा चल रही है और लोगों की हत्या की जा रही है।
घटना
लकड़ी इकट्ठा करने के दौरान दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अकासोई गांव निवासी इबोम्चा सिंह (51), उसके बेटे आनंद सिंह (20), रोमेन सिंह (38) और दारा सिंह (37) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि चारों लोग बुधवार को चुराचांदपुर जिले के नजदीकी जंगली इलाकों में जलाने के लिए लकड़ियां लेने गए थे। लकड़ियां इकट्ठी करते समय संदिग्ध उग्रवादियों ने पहले उनका अपहरण किया और बाद में उनकी हत्या कर शवों को कुंबी गांव के पास फेंक दिया।
वायरल
आरोपियों ने सोशल मीडिया पर अपलोड की तस्वीरें
पुलिस ने बताया कि उग्रवादियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद शवों को कुंबी गांव में फेंककर उनकी तस्वीरें लीं और फिर उन्हें सोशल मीडिया पर डाल दिया।
ग्रीमणों ने मृतकों की तस्वीर कुकी उग्रवादी संगठनों द्वारा संचालित सोशल मीडिया नेटवर्क पर देखी थी।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि वारदात में शामिल संगठन का अभी खुलासा नहीं हुआ है।