Page Loader
गुजरात: सूरत के स्कूल में मात्र 13 साल की छात्रा को आया 'हार्ट अटैक', मौत
गुजरात के सूरत में एक निजी स्कूल में छात्रा की हार्ट अटैक से मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्साबे)

गुजरात: सूरत के स्कूल में मात्र 13 साल की छात्रा को आया 'हार्ट अटैक', मौत

लेखन गजेंद्र
Sep 28, 2023
01:01 pm

क्या है खबर?

गुजरात में सूरत के एक निजी स्कूल में 13 वर्षीय छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा की हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना गोडादरा इलाके के गीतांजलि स्कूल की है। यहां रिद्धी मेवाड़ा अपनी जुड़वा बहन के साथ कक्षा 8 में पढ़ती थीं। रिद्धी कक्षा में पहली बेंच पर बैठी थीं।

हार्ट अटैक

छात्रा को एक अभिभावक की कार से ले जाया गया अस्पताल

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रिद्धी ने सुबह 11ः30 बजे अपनी अंतिम कक्षा ली थी और इसके बाद वह अचानक बेहोश होकर नीचे गिर पड़ी। स्कूल प्रबंधन ने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन देरी होने पर एक अभिभावक की कार से उसे पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। रिद्धी के अभिभावकों का कहना है कि उसने सुबह नाश्ता किया था और स्कूल टिफिन लेकर आई थी। वह बिल्कुल ठीक थी।

जांच

पुलिस को जांच रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस ने बताया कि रिद्धी का पोस्टमार्टम हो चुका है और आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। मौत का कारण पता करने के लिए हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिद्धी के पिता मुकेश मेवाड़ा राजस्थान के रहने वाले हैं और कपड़ों के व्यापारी हैं। वह बेटी के शव को अपने पैतृक निवास ले गए हैं। TOI के मुताबिक, 20 सितंबर से अभी तक राज्य में 7 युवाओं की हार्ट अटैक से मौत हुई है।