बिलकिस बानो मामला: अचानक गायब हुआ एक दोषी, सुप्रीम कोर्ट को टालनी पड़ी सुनवाई
गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो से बलात्कार और उसके परिवार की हत्या के दोषियों की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को होने वाली सुनवाई टल गई। NDTV के मुताबिक, 11 दोषियों में से एक दोषी अचानक गायब हो गया है। कोर्ट ने दोषी की तलाश के लिए 2 गुजराती अखबारों में सार्वजनिक नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। मामले की सुनवाई अब 11 जुलाई को होगी।
घर पर नहीं है दोषी, फोन भी बंद है
दोषी प्रदीप आर मोड्या को कोर्ट की ओर से 27 मार्च को जारी नोटिस नहीं मिला। वह घर पर नहीं है और उसका फोन भी बंद है। कोर्ट ने कहा कि अगर दोषी कोर्ट की कार्रवाई में शामिल नहीं होगा तो एकपक्षीय कार्रवाई होगी। जस्टिस केएम जोसेफ ने कहा कि एक व्यक्ति कोर्ट की पूरी कार्रवाई को रोके हुए है। बता दें, बिलकिस ने दोषियों की रिहाई के गुजरात सरकार के आदेश को रद्द करने की मांग की है।