Page Loader
जम्मू-कश्मीर: दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल पर हुआ वंदे भारत ट्रेन का सफल ट्रायल रन
जम्मू-कश्मीर में वंदे भारत का पहला ट्रायल रन सफल रहा

जम्मू-कश्मीर: दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल पर हुआ वंदे भारत ट्रेन का सफल ट्रायल रन

Jan 25, 2025
03:03 pm

क्या है खबर?

भारतीय रेलवे की ओर से जम्मू-कश्मीर की रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को विशेष रूप से डिजाइन की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पहला ट्रायल रन सफलतापूर्वक कर लिया। इस दौरान श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) रेलवे स्टेशन से श्रीनगर तक जाने वाली यह ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल (चिनाब पुल) से होकर गुजरी। इसके अलावा ट्रेन को अंजी खड्ड पुल से भी गुजरा गया। यह भारत का पहला केबल-स्टेड रेलवे पुल है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

ट्रायल

दोपहर 11 बजे किया गया ट्रायल रन

अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन सुबह 11 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन पर रुकी, जहां नारे और भारतीय रेलवे की प्रशंसा के साथ उसका स्वागत किया गया। इसके बाद यह ट्रेन ट्रायल रन पूरा करने के लिए बडगाम स्टेशन पर चली गई। इस दौरान ट्रेन को पहली बार चिनाब पुल और अंजी खड्ड पुल से गुजारा गया। इस दौरान ट्रेन ने बड़ी आसानी से दोनों पुल को पार किया और श्रीनगर पहुंच गई। यह रेलवे के लिए बड़ी उपलब्धि है।

खासियत

क्या है ट्रेन की विशेष विशेषताएं?

विशेष रूप से डिजाइन इस ट्रेन में ठंड से बचाव के लिए सिलिकॉन हीटिंग पैड का उपयोग किया गया है। विशेष रूप से डिजाइन की फिटिंग के जरिए शौचालयों में भी गर्म हवा प्रसारित होगी। लोको पायलट की विंडशील्ड शून्य से नीचे के तापमान पर जमने से बचने के लिए हीटिंग सुविधा से लैस है। इसी तरह इसमें वातानुकूलित कोच, स्वचालित प्लग दरवाजे और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट की सुविधा भी मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।