किसानों के खिलाफ ड्रोन के इस्तेमाल पर सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए सवाल, मानवाधिकार का उल्लंघन बताया
दिल्ली कूच कर रहे किसानों को रोकने के लिए पुलिस ड्रोन से आंसू गैस के गोले दाग रही है, जिस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने नाराजगी जताई। उन्होंने इसे मानवाधिकार का उल्लंघन बताया है। स्वामी ने यह जानकारी एक्स पर दी। उन्होंने लिखा, 'क्या मोदी सरकार विरोध कर रहे पंजाब के किसानों के खिलाफ ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है? यदि ऐसा है तो यह संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार चार्टर का उल्लंघन होगा।'
किसानों पर पहली बार ड्रोन से आंसू गैस के गोले बरसाए गए
पंजाब के किसानों ने 13 फरवरी को 'दिल्ली चलो' का नारा दिया था। उन्होंने अंबाला राजमार्ग पार कर लिया और जैसे ही वे पंजाब-हरियाणा की शंभू सीमा पर पहुंचे, पुलिस ने बल दिखाना शुरू कर दिया। इस दौरान किसानों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए रबर की गोलियां दागी गईं और ड्रोन से आंसू गैस के गोले बरसाए गए। किसानों पर इस तरह का प्रयोग पहली बार किया गया था। किसानों ने इसे काला दिन बताकर निंदा की है।
भाजपा सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं स्वामी
यह पहली बार नहीं है जब स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर सवाल उठाया है। इससे पहले चीन समेत कई मुद्दों पर स्वामी सीधे प्रधानमंत्री को घेर चुके हैं। पिछले साल सितंबर में उन्होंने दावा किया था कि चीन ने लद्दाख की 4,067 वर्ग किलोमीटर जमीन हड़प ली है। मामले में उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने के बात कही थी। इसके अलावा वो रामसेतु को लेकर भी प्रधानमंत्री को घेरते हैं।