Page Loader
उत्तराखंड: भाजपा सांसद द्वारा गोद लिए गए गांव में उफनाते नाले को पारकर स्कूल जा रहे बच्चे
उत्तराखंड के बागेश्वर में जान जोखिम में डालकर उफनाता नाला पार कर रहे बच्चे (तस्वीर: ट्विटर/@AjitSinghRathi)

उत्तराखंड: भाजपा सांसद द्वारा गोद लिए गए गांव में उफनाते नाले को पारकर स्कूल जा रहे बच्चे

लेखन गजेंद्र
Jul 20, 2023
07:38 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड में बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की लगातार खबरें आ रही हैं। नहरे और नाले भी उफान पर हैं। एक वीडियो बागेश्वर जिले के सूपी गांव से आई है, जहां बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं। गांव कपकोट विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ बच्चे स्कूल जाने के लिए ड्रेस पहनकर बस्ता लादे खड़े हैं। सभी उफनाते नाले को पार करने की कोशिश कर रहे हैं।

समस्या

भाजपा सांसद ने लिया है गांव को गोद

जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा के भाजपा सांसद अजय टम्टा ने 4 गांवों को गोद लिया था, जिसमें बागेश्वर का आदर्श गांव सूपी भी शामिल है। कुछ समय पहले उन्होंने दावा किया था कि उनके गोद लिए गांवों में सड़क नहीं थी, जो अब पहुंच रही है। जानकारी के मुताबिक, ऐसी नहरें हमेशा बारिश में उफान पर होती हैं, इसलिए यहां पुल बनाने की मांग उठती है, लेकिन यह अभी तक पूरी नहीं हुई। भगत सिंह कोश्यारी भी बागेश्वर से हैं।

ट्विटर पोस्ट

जान जोखिम में डालकर नहर पार करते बच्चे