
महाराष्ट्र: औरंगाबाद में पूर्व मेयर के घर से जूता गायब, शिकायत के बाद कुत्तों की नसबंदी
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक पूर्व मेयर का जूता घर से गायब होने के बाद नगर निकाय ने इलाके के 4 कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी कर दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर के नक्षत्रवाड़ी इलाके में रहने वाले पूर्व मेयर नंदकुमार घोडेले के घर से जूते गायब होने की घटना सोमवार रात हुई थी। इसके बाद उन्होंने नगर निकाय में शिकायत की।
नगर निकाय के अधिकारी ने बताया कि इलाके में कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू किया गया है।
तेजी
जूता गायब होने के अगले ही दिन पहुंची टीम
नगर निकाय के अधिकारी ने बताया कि सोमवार को घोडेले के घर का कंपाउंड गेट खुला छोड़ दिया गया था। उसी रात उनके जूते घर के मुख्य दरवाजे के पास से गायब हो गए और बाद में पता चला कि एक आवारा कुत्ता जूते-चप्पल उठा ले गया था। फिर अगले दिन टीम भेजी गई।
अधिकारी ने बताया कि जब भी आवारा कुत्तों की शिकायत मिलती है तो इनको पकड़ने के लिए टीम भेजी जाती है, यह एक नियमित प्रक्रिया है।