गुजरात: सूरत में आवारा कुत्ते ने बच्ची के चेहरे को नोचा, हालत गंभीर
गुजरात के सूरत में आवारा कुत्ते के आतंक की एक भयावह घटना सामने आई है। यहां के हंस सोसाइटी में कुत्ते ने एक बच्ची को अकेला पाकर उसे झपट लिया और उसके चेहरे को नोंच डाला। कुत्ता काफी देर तक बच्ची को काटता रहा। बच्ची की मां ने आकर बच्ची को बचाया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है, जिसमें कुत्ता बच्ची पर हमला करता दिख रहा है।
बच्ची के चेहरे पर लगे कई टांके, हालत गंभीर
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कुत्ते ने बच्ची के गाल को बुरी तरह नोच डाला है, जिससे उसके चेहरे पर कई टांके लगे हैं। परिवार का कहना है कि ज्यादा जख्म होने से उसकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। लोगों की शिकायत के बाद कुत्ते को पकड़कर ले जाया जा चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात के कई इलाकों में कुत्तों के हमलों की खबर आ रही हैं। पिछले दिनों भाटर रोड इलाके में कुत्ते ने आठ लोगों को काटा था।